
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। मुरादनगर गंगनहर पर हुए किसान आंदोलन के सिलसिले में दर्ज मामले में जमानत के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कई नेता शनिवार को गाजियाबाद की अदालत पहुंचे।
वरिष्ठ वकील और रालोद नेता अजयवीर सिंह के कार्यालय में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इस मौके पर भाकियू के जिला अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी के साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



