
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। शहर में कुत्तों के हमले की घटनाएं जारी हैं। हाल का मामला मोदीनगर क्षेत्र के निवाड़ी थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने 12 वर्षीय दिव्यांश पर उस समय हमला किया जब वह सुबह अपने बड़े भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था। बच्चे को गंभीर चोटों के साथ तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
दिव्यांश के परिवार ने इस घटना की शिकायत पिटबुल के मालिकों से की, लेकिन आरोप है कि उन्होंने परिवार को धमकाने का प्रयास किया। इसके बाद परिजनों ने निवाड़ी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने पिटबुल के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है।
घायल दिव्यांश ने बताया कि यह घटना 8 अप्रैल की सुबह लगभग 6 बजे हुई। वह और उसका भाई रोज़ की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकल estén थे, तभी पड़ोसी सिंदबाज़ और रिंकू का पिटबुल अचानक उस पर हमला कर दिया। दिव्यांश ने बताया कि पिटबुल ने उसे नीचे गिरा दिया और उसके प्राइवेट हिस्से को बुरी तरह काटा, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई गंभीर चोटें लगाईं। उसके भाई ने किसी तरह दखल देकर उसे बचाया, लेकिन इस दौरान पिटबुल ने उसके भाई के हाथ पर भी काट लिया।



