
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ दी। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए हिटमैन नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 109 गेंदों में 102 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके जड़े। यह रोहित की इस वर्ल्ड कप में तीसरी, जबकि ओवरऑल वर्ल्ड कप में चौथी सेंचुरी है। किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सौरभ गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में कारनामा किया था।
गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी की
इस सेंचुरी के साथ ही रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के रेकॉर्ड की बराबरी की। गांगुली के नाम भी वर्ल्ड कप में 4 सेंचुरी दर्ज है। हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए रोहित गांगुली से तेज हैं। गांगुली ने वर्ल्ड कप में 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रन बनाने के दौरान 4 सेंचुरी लगाई थी, जबकि रोहित ने 14वें मुकाबले में ही 4 सेंचुरी जड़ दी।
रेकॉर्ड तोड़ने का मौका
रोहित शर्मा के पास गांगुली का रेकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है, क्योंकि टूर्नमेंट में अभी टीम इंडिया को लीग चरण का दो मैच खेलने हैं। साथ ही उसको खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो रोहित के बल्ले से कुछ और शतक देखने को मिल सकते हैं।
- यह उनकी वर्ल्ड कप-2019 में तीसरी, जबकि ओवर ऑल चौथी वर्ल्ड कप सेंचुरी है। वनडे की बात करें तो यह उनके करियर की 25वीं सेंचुरी है।
- वह किसी एक वर्ल्ड कप में 3 सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सौरभ गांगुली ने 2003 में यह कारनाम किया था।
- रोहित ने चौथी सेंचुरी जड़ते हुए सौरभ गांगुली के 4 वर्ल्ड कप शतकों के रेकॉर्ड की बराबरी की। वह सौरभ के साथ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाली लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय हैं।
- भारतीय रेकॉर्ड की बात करें तो वह रोहित सिर्फ सचिन (वर्ल्ड रेकॉर्ड 6 शतक) से पीछे हैं।
- रोहित शर्मा सचिन तेंडुलकर (2011 वर्ल्ड कप) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।



