latest-newsएनसीआरदिल्ली

संभल में तैयारी पक्‍की, इधर दिल्‍ली में भी होली-जुम्‍मे की नमाज को लेकर ‘प्‍लान-24’ तैयार, चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। होली के मौके पर इस वक्‍त हर कोई संभल के हालातों पर चर्चा कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने भी एक ही दिन होली और जुम्‍मे की नमाज को देखते हुए प्‍लान-24 तैयार किया है. कुल 24 ऐसे स्‍थान चुने गए हैं, जो संवेदनशील हैं। इन स्‍थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सेंट्रल दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में फ्लैग मार्च किया जाएगा. इस दौरान आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कल जुमे की नमाज और होली दोनों हैं, इसलिए दिल्ली के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती. इस बार होली और शुक्रवार को होने वाली खास जुम्मा 14 मार्च को एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में 24 ऐसी जगहों को चिन्हित किया है जो अति संवेदनशील हैं.

इन जगहों पर कभी भी हिंसा, तनाव और झगड़ा हो सकता है. इन इलाकों में सीलमपुर, जाफराबाद, शिव विहार, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, त्रिलोकपुरी और खासतौर से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी, चावड़ी बाजार के कुछ इलाके शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने इस बार होली और जुम्मे के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. 14 मार्च को करीब 35000 से ज्यादा पुलिसकर्मी दिल्ली की सड़कों पर तैनात रहेंगे.

Ahead of Holi, police officials checking security arrangements in Sambhal. (Sourced)

पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसल

सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं. 24 संवेदनशील जगहों पर पुलिस की खास निगरानी रहेगी. इन जगहों पर पुलिस ने अभी से फुट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. साथ ही, दिल्ली पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. DCP सेंट्रल हर्षवर्धन ने कहा कि होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. कड़ा संदेश है, जो माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसपर एक्‍शन होगा. आज से ज्यादा फोर्स कल रहेगी. हमने अमन कमेटी से भी मीटिंग की है. सोशल मीडिया पर भी नजर है.

संभल में ढकी जा रही मस्जिद

उधर, यूपी के संभल में इस वक्त पुलिस-प्रशासन होली को लेकर अलर्ट मोड पर है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो और जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसके लिए प्रशासन द्वारा लगातार व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में संभल जिले में करीब 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला किया गया है. क्योंकि ये सभी मस्जिद उन रास्तों पर पड़ेंगे, जहां से होली की यात्रा निकलेगी. इसलिए एहतियात के तौर पर इन मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि मस्जिदों की दीवारों पर होली का रंग ना जाए. वहीं अधिकांश मस्जिदों को इस बार नहीं ढका गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com