latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

एडीसीपी सच्चिदानंद ने ट्रैफिक और पीयूष सिंह ने संभाली क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी

क्राइम और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण करने वाले अफसर साबित हुए है एडीसीपी सच्चिदानंद

विशेष संवाददाता

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में बीते दिनों एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव के बाद एक बार फिर एडीसीपी स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह को एडीसीपी क्राइम और महिला अपराध व लाइन बनाया गया है। तो वहीं सच्चिदानंद को क्राइम से हटाकर ट्रैफिक का एडीसीपी बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर का सबसे महत्वपूर्ण विषय रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें बदलाव और सख्ती से पालन कराने के लिए यह बदलाव किया गया हो। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में’ लंबे समय से अपर पुलिस उपयुक्त अपराध एवं महिला अपराध का जिम्मा संभाल रहे सच्चिदानंद को अब उनकी योग्यता को देखते हुए यह सबसे महत्वपूर्ण जिमेदारी दी गई है । दाेनाें अधिकारियाें ने नए पद की जिम्मेदारी संभाल ली हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में पीयूष कुमार सिंह अब तक ट्रैफिक कंट्रोल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे अब वे महिला अपराध और क्राइम कंट्रोल का जिम्मा संभालेंगे। ट्रैफिक का विषय गाजियाबाद में वैसे भी महत्वपूर्ण रहता है। इसके साथ ही समय-समय पर वीआईपी मूवमेंट और अन्य आयोजनों को लेकर जाम वाली स्थिति बनती है, उसे दूर करने के लिए सचिदानंद को यह जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि जिले में अनगिनत अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले और क्राइम ब्रांच के कार्यकाल में लंबे समय के लिए रहे सच्चिदानंद ने साबइर अपराध के अनगिनत मामलाें काे सुलझवाने में बखूबी निभाई। बल्कि कुख्यात अपराधियों को उनके नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। उनके नेतृत्व में ही साइबर क्राइम की टीम भी सशक्त हुई है। मातहतों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले एडीसीपी सच्चिदानंद, अब शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। अपर पुलिस उपायुक्त अपराध रहते सच्चिदानंद ने भी कई बड़े खुलाशें किए वही अपराध के साथ साथ साइबर अपराध पर भी अपनी पैनी नजर बनाये रखी और लगातार लोगो को साइबर क्राइम पर जागरूकता की मुहीम चला कर जनता को जागरूक किया। साथ ही कई बड़े खुलाशें भी किए

शहर में हो रही जाम की स्थिति को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिये हुए,अपराधियों के लिए खौफ बने रहे adcp सच्चिदानंद जिले में सबसे लोकप्रिय पुलिस अधिकारी हैं। उद्योग व्यापार मंडल ने ट्रैफिक विभाग में उनको जिम्मेदारी दिए जाने पर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया है। उम्मीद की है िक महानगर में वाहनों से लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com