
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर में लगभग 1400 पार्क स्थित हैं, जहां उद्यान विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं। पार्कों की सफाई के अलावा, पौधों को पानी देने, नियमित कटिंग और अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
इस दिशा में, गाजियाबाद नगर निगम शहर के चौराहों, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज को नए स्वरूप में व्यवस्थित करने की योजनाएँ बना रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर अधिकारियों ने उद्यान विभाग की टीम के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव और प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज भी उपस्थित थे। सभी जोन को पार्कों में हरियाली बढ़ाने के लिए विशेष लक्ष्य निर्धारित किया गया।
प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज ने बताया कि शहर में हरियाली को बढ़ावा देने हेतु पार्कों को और अधिक बेहतर बनाने का कार्य जारी है। इसके साथ ही, ग्रीन बेल्ट में महत्वपूर्ण चौराहों को भी सुंदर बनाने की योजना बनाई गई है। हिंडन एयरपोर्ट को पूर्ण रूप से सुशोभित करने की योजना भी बनाई जा रही है।
शहर के डिवाइडर और सेंट्रल वर्ज पर गमलों की संख्या को बढ़ाते हुए इन्हें और सुंदर बनाया जाएगा। फूलों और पौधों को सही तरीके से व्यवस्थित करके लगाया जाएगा। टीम को प्रोत्साहित करते हुए निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उद्यान पर्यवेक्षक अजय हरित, अधिशासी अभियंता उद्यान रोहित, अधिशासी अभियंता निर्माण राजेंद्र और अन्य संबंधित स्टाफ भी उपस्थित रहे।



