
गाजियाबाद: लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में बंथला नहर पर शनिवार शाम युवक से मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने पाइपलाइन रोड स्थित एक खाली प्लाट में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसका एक साथी पुलिस को गच्चा देकर मौके से फरार हो गया।
शाम करीब साढ़े पांच बजे सेल्समैन पिटू निवासी बेहटा हाजीपुर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली। सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश को पाइपलाइन रोड पर घेर लिया। बदमाश पुलिस टीम पर फायरिग करते हुए मोटरसाइकिल लेकर एक प्लाट में घुस गया। बदमाश ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिग की। एक गोली संगम विहार चौकी प्रभारी अजय कुमार के दाहिनी बाजू में जा घुसी। पुलिस टीम ने बदमाश पर जवाबी फायरिग की।
पुलिस की गोली बदमाश की बाईं टांग में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दिल्ली नंदनगरी निवासी हिस्ट्रीशीटर गुल्फराज है। उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में 35 से अधिक लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक पिस्टल, 32 बोर दो कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।



