गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के टीला शहबाजपुर गांव के पास लोनी-गाजियाबाद रोड के किनारे शनिवार रात करीब नौ बजे कार में दो युवकों का शव मिला। दोनों युवकों के सिर में गोली मारी गई है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि शनिवार शाम करीब चार बजे से टीला शहबाजपुर गांव के पास लोनी-गाजियाबाद रोड के किनारे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी।
काफी देर तक कार खड़ी रही तो लोगों ने संदिग्ध मानकर पुलिस को सूचना दी। रात करीब नौ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा तो कार का दरवाजा खुला मिला। ड्राइवर की सीट पर एक युवक का शव मिला। उसके बगल की सीट पर दूसरे युवक का शव मिला। दोनों के सिर में गोली लगी मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि कार संख्या-यूपी 15 एएन 3387 है। युवकों की उम्र करीब 24-25 साल है।
गाजियाबाद के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों में एक युवक की पहचान कर ली गई है। मृतक की मेरठ का रहने वाला था। कार भी मेरठ में ही रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस की एक टीम को मेरठ भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।