विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर पद की शपथ ले ली है. पद की शपथ लेते ही वह एक्शन मोड में आ गई हैं. आज ही दिल्ली कैबिनेट की पहली मीटिंग भी होगी. शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अपनी कैबिनेट के सभी मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली चुनाव के प्रभारी जयंत पंड्या से मंत्रणा कर पहले दिन और देर शाम होने वाली कैबिनेट मीटिंग पर चर्चा की.
रेखा गुप्ता दोपहर तीन बजे दिल्ली सचिवालय पहुंचीं और उन्होंने कार्यभार संभाला. वह शाम पांच बजे उन्होंने यमुना बाजार के वासुदेव घाट का दौरा किया . इसके बाद शाम सात बजे दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की पहली मीटिंग होगी.

दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्रियों ने सबसे पहले यमुना का दौरा किया और फिर उसके कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए . बता दें कि रेखा गुप्ता ने आज रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यंत्री पद की शपथ ली. उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद उनकी कैबिनेट के मंत्रियों प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने भी शपथ ली.



