latest-newsदेश

देशभर के 16 आईपीएस केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर, यूपी के सुजीत पांडेय भी अब भारत सरकार में सेवा देंगे

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 16 अधिकारियों को उच्च पदों के लिए सूचीबद्ध किया है। इन अधिकारियों को केंद्र में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) या समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का नाम शामिल है। इम्पैनल लिस्ट में एडीजी सुजीत पांडेय, जकी अहमद और अशोक मुथा जैन का नाम शामिल किया गया है। इनके अलावा, विभिन्न राज्यों से आने वाले अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, इसमें जकी अहमद पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। सीतापुर में रहते हुए उन पर मतांतरण का आरोप लगा था।

सूची में तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और त्रिपुरा कैडर के अधिकारी भी शामिल हैं। केंद्र सरकार की ओर से इन अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता और प्रशासनिक दक्षता के आधार पर चयनित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह इंपैनलमेंट केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के लिए अवसर प्रदान करेगा और इन अधिकारियों की नियुक्ति जल्द ही की जा सकती है।

अशोक मुथा जैन हैं चचित आईपीएस 

अशोक मुथा जैन चर्चित आईपीएस रहे हैं। वाराणसी में उनके कार्यों की खूब चर्चा होती रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में वह डिप्टी डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे व अभिनेता सुशांत राजपूत-रिया चक्रवर्ती ड्रग प्रकरण की तफ्तीश भी की थी। 1995 बैच के आइपीएस रहे जैन आंध्रप्रदेश में गुंटूर जिले के रहने वाले हैं।

लखनऊ कमिश्नरेट के पहले कमिश्नर रहे हैं सुजीत पांडेय

आईपीएस सुजीत पांडेय बिहार के पटना के रहने वाले हैं। सुजीत पांडेय 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके पिता का नाम नरेंद्र कुमार पांडेय है। उनका जन्म 1 अगस्त 1968 को हुआ था। प्रयागराज जोन के एडीजी रहे सुजीत पांडेय को लखनऊ कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पहला कमिश्नर बनाया गया था। वह तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रहे हैं।

Ashok Mutha Jain Sujit Pandey News1

 

इनके नाम भी हैं शामिल

सूची में शामिल नाम में तमिलनाडु कैडर 1992 बैच के आईपीएस संदीप राय राठौर, बिहार कैडर 1993 बैच के जितेंद्र कुमार, गुजरात कैडर 1993 बैच के नीरजा गोत्रु राव, झारखंड कैडर 1993 बैच के मनविंदर सिंह भाटिया, उड़ीसा 1993 बैच के आरपी राव कोच के नाम शामिल हैं।

इनके अलावा यूपी कैडर 1993 बैच के जकी अहमद, केंद्रशासित प्रदेश कैडर 1994 बैच की गरिमा भटनागर, हरियाणा कैडर 1994 बैच की कला रामाचंद्रन, बिहार कैडर 1995 बैच के आर. मलारविजी, महाराष्ट्र कैडर 1995 बैच के वीके चौबे का भी नाम है।

साथ ही, राजस्थान कैडर 1995 बैच के एमएन दिनेश, तमिलनाडु कैडर 1995 बैच की बी. बाला नागा देवी एवं एस. डेविडसन डी., त्रिपुरा कैडर 1993 बैच के राजीव सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com