
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहां राजनीतिक दल जोर-शोर से जनसभाएं कर जनता को अपनी तरफ लाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, वहीं एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना सामने आया है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कई मुद्दों को लेकर घेरा है. इस व्यंग्य गीत में उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 आ गया, लेकिन लोकपाल बिल अभी तक नहीं आया. इसके साथ ही उन्होंने गाने में शीशमहल का भी जिक्र करते हुए कहा है कि शीशमहल में करोड़ों के पर्दे और लाखों की टॉयलेट सीट है. पहले वह आम आदमी बनकर रहचे थे, लेकिन अब एलीट बन गए हैं.
यमुना नदी और इन मुद्दों का भी जिक्र
इतना ही नहीं, गाने में उन्होंने यमुना नदी की स्थिति को लेकर भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि यमुना में सीधे गंदे नाले का कचरा जा रहा है और छठ मनाना दूभर हो गया है. मफलर वाले के चलते यमुना इतनी बदहाल हुई है. आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों का वोट लेकर सत्ता में आई, लेकिन सरकार बनने के 10 साल बाद भी पूर्वांचलियों की गली-मोहल्ले अब तक कच्चे और बदबूदार हैं. पुलिस जुमले वाले की है और शासन शराब वाले का. यही नहीं उन्होंने सरकार द्वारा दिल्ली में ठेके खोले जाने पर भी कटाक्ष करने के साथ प्रदूषण पर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को घेरा है.



