
विशेष संवाददाता
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे याद है, इंडी गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से इंडी गठबंधन की कोई बैठक भी आयोजित नहीं की जा रही है। साथ ही नेतृत्व, एजेंडा या इंडी गठबंधन के अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है।
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह सिर्फ संसद चुनावों के लिए था तो इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए। कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर साध चुके हैं निशाना
बता दें कि इंडिया गठबंधन को लेकर इससे पहले ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी खुलकर बोल चुके हैं। वहीं, अब उमर अब्दुल्ला ने खुलकर बात की है। इससे पहले सीएम अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि ईवीएम का रोना ठीक नहीं। जब जीत जाते हैं तो अच्छा है, लेकिन जब हार जाते हैं सारे दोष ईवीएम पर डाल देते हैं।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेकां का गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया था। हालांकि, कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। सिर्फ छह सीटें जीतने में कामयाब रही। लेकिन नेकां का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।



