latest-newsदिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘भारतपोल’ पोर्टल का शुभारंभ  कर बोले इससे सुरक्षित भारत बनाने का सपना साकार होगा

'भारतपोल' की शुरूआत के साथ, इंटरनेशनल  इन्वेस्टिगेशन में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है

विशेष संवाददाता

नई दिल्‍ली ।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार  को सीबीआई का भारतपोल पोर्टल  लॉन्च किया। यह पोर्टल सीबीआई के अधीन काम करेगा, लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि राज्यों की पुलिस किसी वांटेड क्रिमिनल या भगोड़े के संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट के लिए इस पोर्टल की मदद से सीधे इंटरपोल की मदद ले सकेगी। साथ ही विदेशी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां भी किसी अपराधी के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए ‘भारतपोल’ की मदद से भारतीय एजेंसियों से आसानी से संपर्क कर सकेंगी। इस तरह ‘भारतपोल पोर्टल’ इंटरनेशनल पुलिसिंग में काफी मददगार साबित होगा।

कार्यक्रम में 35 सीबीआई  अधिकारी पुलिस पदक से सम्मानित किए गए, जिन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव, सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद  और डीओपीटी सचिव समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भारतपोल की लॉन्चिंग के मौके पर अपने संबो​धन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यह शुरुआत हमारे देश की लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियों के इंटरनेशनल इन्वेस्टिगेशन को एक अलग युग में ले जाएगी। एक प्रकार से अब तक इंटरपोल के साथ काम करने के लिए एक ही एजेंसी थी। मगर भारतपोल की लॉन्चिंग के बाद भारत की हर एजेंसी,  हर राज्य की पुलिस अपने आप को बहुत सरलता के साथ इंटरपोल के साथ कनेक्ट कर पाएगी और अपने इन्वेस्टिगेशन को गति देने में सक्षम होगी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई को भारतपोल के माध्यम से एक बेहतरीन टेक्निकल प्लेटफॉर्म मिलेगा। हम इन्वेस्टिगेशन के लिए दूसरे देशों की एजेंसियों को सबूत और इस्तावेज बहुत तेजी से भेजने और उनसे इनपुट प्राप्त करने में सक्षम होंगे। भारतपोल क्राइम कंट्रोल के लिए हमारी एजेंसियों के लिए सीधा और प्रभावी संवाद सुनिश्चित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रेड कॉर्नर और अन्य अलग-अलग तरह के नोटिस जारी करने के लिए हमारी एजेंसियां अपने अनुरोधों को भारतपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों तक तेजी से पहुंचा सकेंगी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी भारत तक अपने ऐसे किसी अनुरोध को तेजी के साथ पहुंचा सकेंगी।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतपोल की मदद से सुरक्षित भारत बनाने का सपना साकार होगा। 2047 तक भारत हर क्षेत्र में नेतृत्व करेगा। ड्रग ट्रैफिकिंग, स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे क्राइम करने वाले अर्न्‍तराष्‍ट्रीय अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भारतपोल प्रभावी ढंग से काम करेगा।

राज्‍यों की एजेंसियों का काम कैसे आसान करेगा भारतपोल ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बताया कि भारत पोल मदद से अब सभी लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियां और राज्‍यों की पुलिस एक प्लेटफॉर्म में आ जाएंगी

रेड कॉर्नर और अन्य अलग-अलग तरह के नोटिस जारी करने के लिए हमारी एजेंसियां अपने अनुरोधों को भारतपोल की मदद से अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों तक तेजी से पहुंचा सकेंगी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी भारत तक अपने ऐसे किसी अनुरोध को तेजी के साथ पहुंचा सकेंगी।

कई अपराधी क्राइम करने के बाद कानून की पहुंच से बाहर हो जाते हैं। इस व्‍यवस्‍था के लागू होंने से भारत में अपराध करके विदेश भागने वाला अपराधी जहां भी रहेगा, उसका ट्रायल वहीं के कोर्ट में होगा और वहीं सजा मिलेगी। गृह मंत्री ने कहा कि भारतपोल के बेहतर उपयोग के लिए सीबीआई ग्रासरूट तक ट्रेनिंग देगी। इस पोर्टल की मदद से राज्यों की पुलिस किसी अपराधी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीधे इंटरपोल को रिक्वेस्ट भेज सकेगी। राज्यों की पुलिस को सीबीआई या अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस पोर्टल से इंटरपोल के साथ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के तालमेल को आसान और गतिशील बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com