
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकत की. इस बारे में आप सांसद संजय सिंह ने X पर पोस्ट कर बताया. साथ ही कहा कि बैठक में किसानों और वकीलों के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई. उन्होंने लिखा, “आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और संघर्षशील किसान नेता राकेश टिकैत के बीच सार्थक मुलाकात. किसानों और वकीलों के मुद्दों पर हुई चर्चा.”
दिल्ली चुनाव और किसानों का समर्थन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसानों का समर्थन ‘आप’ के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. यह समर्थन पार्टी को ग्रामीण और किसान वर्ग के मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद करेगा. किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर रही है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान भी पार्टी ने किसानों के साथ खड़े होने का दावा किया था.
पंजाब और हरियाणा में भी असर
दिल्ली के साथ-साथ यह समर्थन पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भी आप के पक्ष में माहौल बना सकता है. पंजाब में आम आदमी पार्टी पहले से सत्ता में है और वहां किसानों के मुद्दों पर पार्टी ने हमेशा प्रमुखता से काम करने का दावा किया है. हालांकि पंजाब में किसानों का प्रदर्शन और उनकी मांगें अब भी जारी हैं. इस स्थिति में राकेश टिकैत जैसे किसान नेता का समर्थन ‘आप’ को मजबूत आधार प्रदान कर सकता है.
भाजपा पर AAP का हमला जारी
आम आदमी पार्टी ने हमेशा केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की है, खासकर किसानों और गरीब वर्ग से जुड़े मुद्दों पर पार्टी ने कृषि कानूनों के समय केंद्र पर जमकर हमला बोला था. अब राकेश टिकैत के समर्थन से यह आलोचना और भी प्रभावशाली हो सकती है.
राजनीतिक विश्लेषण
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि राकेश टिकैत का समर्थन ‘आप’ के लिए बड़ा रणनीतिक लाभ साबित हो सकता है. इससे पार्टी को भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश होने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, किसानों के समर्थन से पार्टी के वोट बैंक में भी इजाफा हो सकता है. राकेश टिकैत और अरविंद केजरीवाल की यह मुलाकात दिल्ली चुनाव के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम है. किसानों के समर्थन से ‘आप’ को न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों में भी बढ़त मिल सकती है.



