latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राजधानी को दिया 4300 करोड़ का तोहफा

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली । विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 3 जनवरी 2025 को दिल्ली को 4300 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. अशोक विहार में 1675 स्वाभिमान फ्लैट बनकर तैयार हैं, जिसकी चाभी आज पीएम ने गरीबों को सौंप दिया. पीएम मोदी ने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का और सरोजिनी नगर में सरकारी कर्मचारियों के लिए टाइप-II क्वार्टर का उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारका में सीबीएसई (CBSE) के इंटीग्रेटेड ऑफिस कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया.

दिल्ली यूनिवर्सिटी को दिया तोहफा

पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के 3 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला, सूरजमल विहार में DU के पूर्वी कैंपस और द्वारका में DU के पश्चिमी कैंपस की आधारशिला शामिल है. केंद्र में बीजेपी की सत्ता 10 साल से है, लेकिन दिल्ली में सत्ता का इंतजार 27 साल से है. साल 1998 के बाद से बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर वापसी नहीं कर सकी है.

गरीबों को फ्लैट की चाभी सौंपी गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी थे. पीएम मोदी ने अशोक विहार में बने फ्लैट्स का मुआयना भी किया, जो आज गरीबों को सौंपे गए. दिल्ली बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में शीर्षक है, “दिल्ली चली मोदी के साथ” और साथ में हाल के सालों में पीएम मोदी ने जिस विकसा परियोजनाओं का उद्घाटन किया है उसका कोलाज भी है.

दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस साल हमारी भूमिक और सशक्त होगी. हमारा देश आर्थिक सशक्ता का प्रतीक बना है.” अशोक विहार में गरीबों को फ्लैट की चाभी देने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “ये आत्मसम्मान का घर है… ये नई आशा और नये सपनों का घरा है. मैं आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही यहां आया हूं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com