
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । साहिबाबाद से कई बार बीजेपी विधायक रह उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी कैबिनेट मिनिस्टर सुनील शर्मा ने रविवार को पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत, भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री, अमित शाह जी से भेंट की ।
कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए अमित शाह का मार्गदर्शन प्राप्त किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह भेंट न केवल प्रेरणादायक रही, बल्कि जनसेवा के प्रति हमारे संकल्प को और अधिक मजबूत करने वाली भी रही। अमित शाह जी का स्नेह और मार्गदर्शन हमें निरंतर राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करता है।
बता दें की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सुनील शर्मा की प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ वेस्ट यूपी में सक्रियता खासतौर से बढ़ गई है। ग़ाज़ियाबाद में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है उन्हें वेस्ट यूपी के कद्दावर सनातनी और ब्राह्मण नेताओं में गिना जाता है



