latest-newsदेश

‘इंडिया’ से कांग्रेस की एग्जिट का प्लान, दीदी की स्क्रिप्ट में केजरीवाल का क्लाइमेक्स

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। ‘इंडिया’ गठबंधन में किसकी चलेगी, यह मौजू सवाल बन गया है. इंडिया गठबंधन के साथियों को कांग्रेस का नेतृत्व पसंद नहीं आ रहा. ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक की कमान संभालने की बात कहकर कांग्रेस की हवा उड़ा दी है. कलकत्ता से ही ममता बनर्जी ने ऐसा दांव चला कि राहुल गांधी समझ ही नहीं पा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर है. अखिलेश यादव, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल और लालू यादव समेत कई नेता ममता बनर्जी के पक्ष में हैं. ये सभी ममता को कमान देने के मूड में हैं. मगर कांग्रेस अब तक इस पर खामौश है. उसे यह कतई मंजूर नहीं. अभी इंडिया गठबंधन की कमान कांग्रेस के पास ही है. मगर सियासी हलचल देख ऐसा लगता है कि यह अधिक दिनों तक नहीं रहने वाली. अब उसके खिलाफ अपने सहयोगी ही बगावत पर उतर आए हैं. आम आदमी पार्टी ने तो इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने की मांग कर दी है.

दरअसल, दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तलवार खींच गई है. दिल्ली के दंगल में दोनों आमने-सामने है. कांग्रेस अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही. यह आम आदमी पार्टी को रास नहीं आ रहा है. बात तब और बिगड़ गई, जब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज करा दी. साथ ही अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल बता दिया. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतार दिया. इन सबको देख अब आम आदमी पार्टी का पारा हाई हो गया. आम आदमी पार्टी ने आनन-फानन में कांग्रेस के खिलाफ जंग-ए-ऐलान कर दिया. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन से अलग करने की ही मांग कर दी.

आप कांग्रेस पर हो गई है फायर

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम आतिशी ने कांग्रेस पर भाजपा संग सांठ-गाठं करने का आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि अजय माकन भाजपा की भाषा बोल रहे हैं. वह भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं. कांग्रेस को उनके ऊपर एक्शन लेना चाहिए. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के बीच सांठगांठ है. वहीं संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पक्ष में खड़ी हुई है. अजय माकन ने दुस्साहस किया है. अगर कांग्रेस 24 घंटे में माकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो हम इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को अलग करने की मांग करेंगे. इस तरह से आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक हो चुकी है.

इंडिया से कांग्रेस होगी आउट?

यहां दिलचस्प बात है कि कल तक कांग्रेस से इंडिया गठबंधन की कमान लेने की बात हो रही थी. अब उसे निकालने की ही बात उछल चुकी है. ममता बनर्जी ने कोलकाता में बैठकर इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर ऐसी गुगली फेंकी कि कांग्रेस समझ ही नहीं पा रही है. ममता बनर्जी की स्क्रिप्ट की कहानी अब योजनानुसार आगे बढ़ रही है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस कमजोर साबित हो रही है. लालू यादव की राजद, शरद पवार की एनसीपी और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का ममता को साथ मिल गया है. अरविंद केजरीवाल के भी ममता बनर्जी से अच्छे रिश्ते रहे हैं. वह भी ममता के पक्ष में ही हैं. अब ममता और अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में और कमजोर करने का मौका मिल गया है. साथ ही आप को हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन न करने के लिए बदला लेने का मौका भी मिल गया है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी अब पूरी ताकत से कांग्रेस पर हमला कर रही है.

केजरीवाल के क्लाइमेक्स से टेंशन में आएंगे राहुल?

दिल्ली में तकरार इतनी बढ़ चुकी है कि ऐसा लग रहा है कि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस की एग्जिट तय है. अगर ऐसा न भी होता है तो कमान जरूर छीन ली जा सकती है. या फिर आखिर में कांग्रेस को अपने रुख में बदलाव करना होगा. कांग्रेस अभी दिल्ली चुनाव में बहुत आक्रामक है. वह भाजपा की तरह ही फ्रंटफुट से खेलना चाहती है. वह आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार की कमियों को सामने लाकर दिल्ली की सत्ता में आने का ख्वाब देख रही है. यही हाल भाजपा का भी है. भाजपा भी अरविंद केजरीवाल और आतिशी सरकार को घेरकर अपना 26 साल का सूखा खत्म करना चाहती है. बहरहाल, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को अलग करने की मांग करके ममता बनर्जी की राह आसान कर दी है. ऐसा लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल ममता की स्क्रिप्ट का क्लाइमेक्स लिख रहे हैं. यह सब उठापटक दिल्ली चुनाव को लेकर हो रहा है. दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com