latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 26 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और 26 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे पहले 12 दिसंबर को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली, रागिनी नायक को वजीरपुर, संदीप दीक्षित को नई दिल्ली, अभिषेक दत्त को कस्तूरबा नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया था.

नए चेहरों को दी तरजीह

26 उम्मीदवारों की सूची में एक बार फिर कांग्रेस ने अधिकतर नए चेहरों को तरजीह दी गई है. हालांकि, नए चेहरों के अलावा सूची में पुराने चेहरे भी शामिल हैं. लेकिन, नए चेहरों की संख्या अधिक है. इसके अलावा इस सूची में टिकट पाने वालों में आम आदमी पार्टी से आने वाले कई चेहरे भी शामिल हैं.

राजेश लिलोठिया की सीट बदली, इस बहार सीमापुरी से बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस की दूसरी सूची में जहां तीन बार के आनंद पर्वत से विधायक रहे राजेश लिलोठिया की सीट बदलकर के इस बार सीमापुरी (सुरक्षित) सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वही, आम आदमी पार्टी से वर्ष 2015 में सीलमपुर से विधायक रहे हाजी इशराक खान को भी सीट बदलकर इस बार कांग्रेस ने बाबरपुर से टिकट दिया है. इसके साथ ही वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा को भी उत्तम नगर से टिकट दिया गया है. मुकेश शर्मा भी पहले विधायक रह चुके हैं.

AAP से कांग्रेस में शामिल हुए कई नेताओं को टिकट

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक रह चुके देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से ही चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पूर्व विधायक आसिम अहमद खान को मटिया महल से टिकट दिया गया है. आसिम अहमद खान ने ही पहली बार 2015 में लगातार पांच बार के विधायक शोएब इकबाल को हराकर उनका विजय रथ रोका था.

मनीष सिसोदिया के खिलाफ मैदान में पूर्व मेयर फरहाद सूरी

इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं में शामिल पूर्व मेयर फरहाद सूरी को मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से कांग्रेस ने टिकट दिया है. बता दें कि फरहाद सूरी की मां ताजदार बाबर मिंटो रोड बाराखंबा विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहीं थीं. बाराखंबा मिंटो रोड विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन में खत्म हो गई और उसका अधिकतर हिस्सा जंगपुरा विधानसभा में शामिल कर दिया गया. इसलिए जंगपुरा विधानसभा सीट फरहाद सूरी के लिए उनका पुराना क्षेत्र है. सूरी जंगपुरा वार्ड से पिछला निगम पार्षद का चुनाव मात्र ढाई सौ वोटो के अंतर से आप प्रत्याशी से हार गए थे. उनके सामने सिसोदिया का जीतना आसान नहीं होगा.

जितेंद्र कोचर को मालवीय नगर से सीट

वही पुराने नेता जितेंद्र कोचर को मालवीय नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पुष्पा सिंह को महरौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पिछली बार विश्वास नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े कृष्णा नगर के जिला अध्यक्ष गुरुचरन सिंह राजू को इस बार कृष्णा नगर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

इन सीटों पर नए चेहरों को मौका

कांग्रेस ने इस बार दूसरी सूची में कई नए चेहरे को टिकट दिया है. इनमें रिठाला सीट से सुशांत मिश्रा, लक्ष्मी नगर सीट से सुमित शर्मा, मोती नगर सीट से राजेंद्र नामधारी, कोंडली सीट से अक्षय कुमार, त्रिलोकपुरी सीट से अमरदीप, देवली सीट से राजेश चौहान, दिल्ली कैंट सीट से प्रदीप कुमार उपमन्यु, गोकुलपुरी सीट से प्रमोद कुमार जयंत, करावल नगर से डॉक्टर पीके मिश्रा, संगम विहार सीट से हर्ष चौधरी, मादीपुर से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से पूर्व पार्षद धर्मपाल चंदीला, मटियाला से राघवेंद्र शौकीन, मंगोलपुरी से हनुमान चौहान, राजेन्द्र नगर से विनीत यादव, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा और त्रिनगर से सतेंद्र शर्मा को नए चेहरे के रूप में उतारा गया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com