
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम की रिक्त सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। उपचुनाव के मतों की गिनती कल 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित जनसुनवाई केन्द्र में की जाएगी। इसके लिए चुनाव कार्यालय तैयारियों पूरी करने में जुट गया है। मतगणना के लिए जनसुनवाई केन्द्र में बेरिकेट्स लगाने का काम शुरू हो गया है।
सहायक चुनाव अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वार्ड 19 में मतगणना के लिए एक टेबल लगाई गई है। इस वार्ड की वोटों की गिनती 12 राउंड में होगी। इस वार्ड में 12 बूथ बनाए गए थे। इसके अलावा वार्ड-21 की वोटों की गिनती के लिए भी एक टेबल लगाई गई है। यहां वोटों की गिनती 11 राउंड में पूरी की जाएगी। मतदान प्रतिशत कम होने के चलते सम्भावना है कि गिनती शुरू होने के करीब दो घंटे बाद परिणाम घोषित किया जाए। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी होंगे। इसके अलावा एक टेबल रिटर्निंग अधिकारी के लिए होंगी। वोटिंग के दौरान पार्टी के एजेंटों के पहचान पत्र बनाने का काम भी आज सम्पन्न किया जाएगा।



