
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद । नवयुग मार्केट स्थित गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय के लिए नई बिल्डिंग बनेगी। इसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो गई है। नगर निगम का नया मुख्यालय अर्थला में होगा। यहां नगर निगम अपनी 24 हजार वर्गमीटर खाली पड़ी जमीन पर सात मंजिले आलीशान भवन का निर्माण करेगा। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के सामने नगर निगम मुख्यालय के लिए तैयार कराई गई डीपीआर प्रजेंटेंशन हो चुका है, अब उन्हें इस पर फैसला लेना है। प्रमुख सचिव की हां होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
निर्माण पर खर्च होंगे 92 करोड़
नगर निगम के निर्माण विभाग का कहना है कि नगर निगम मुख्यालय के लिए तैयार कराई गई डीपीआर के मुताबिक निर्माण पर 92 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। पहले बस अड्डे के लिए दी जा रही नगर निगम की जमीन पर मुख्यालय का निर्माण होगा। नगर निगम सदन इस प्रस्ताव को मंजूरी दे चुका है। नगर निगम के नए भवन का निर्माण होने के बाद नवयुग मार्केट से मुख्यालय अर्थला शिफ्ट हो जाएगा। नवयुग मार्केट वाली बिल्डिंग का निर्माण गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा कराया गया था।
सीएंडडीएस ने तैयार की डीपीआर
अर्थला में नगर निगम के नए मुख्यालय का निर्माण करने के लिए सीएंडडीएस की ओर से डीपीआर तैयार की गई है। सीएंडडीएस ने डीपीआर तैयार कर नगर निगम को सौंप दी थी। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभिंयंता एनके चौधरी ने बताया कि डीपीआर नगर विकास विभाग को भेजी जा चुकी है, प्रमख सचिव के समक्ष डीपीआर का प्रजेंटेशन भी हो चुका है। प्रमुख सचिव से डीपीआर को हरी झंडी मिलने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नए भवन में बनेगा आईसीसीसी
मुख्य अभियंता ने बताया कि डीपीआर के मुताबिक डबल बेसमेंट के साथ भवन सात मंजिला होगा, करीब 21000 वर्ग मीटर एरिया में बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इसी बिल्डिंग में 1746 वर्ग मीटर एरिया में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) स्थापित होगा। प्रस्ताव के मुताबिक 1000 वर्ग मीटर का एरिया वर्कशॉप के लिए रिजर्व किया गया है। शासन से डीपीआर को मंजूरी मिलने का इंतजार है।
बेहतर होगी मुख्यालय की लोकेश
गाजियाबाद नगर निगम का मुख्यालय अर्थला मे बनने से ट्रांस हिंडन एरिया (टीएचए) को बड़ा लाभ होगा, साथ लाइनपार वालों को भी यहां पहुंचने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। लाइनपार वाले न्यू लिंक रोड से होते हुए सीधे अर्थला पहुंच सकेंगे और सबसे बड़ी बात यह होगी कि नगर निगम मुख्यालय मेट्रो रूट पर आ जाएगा। कर्मचारियों के अलावा रेड मेट्रो रूट पर पड़ने वाली गाजियाबाद की पूरी रिहायश को इसका फायदा होगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शासन से जल्द ही नगर निगम मुख्यालय की डीपीआर को हरी झंडी मिलने की उम्मीद जताई है।



