latest-newsएनसीआरदिल्ली

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 55 SHO बदले गए…जानिए किस थाने का कौन प्रभारी?

संवाददाता

नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दिल्ली के कई थाना प्रभारियों यानी SHO का ट्रांसफर इधर से उधर हो गया है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से एक लंबी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में ट्रांसफर-पोस्टिंग वाले थाना प्रभारियों की जानकारी है। दिल्ली में क्राइम कंट्रोल को पहले से और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जिन थाना प्रभारियों का नाम ट्रांसफर वाली लिस्ट में है, वह काफी लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे। दिल्ली के सभी थानों को और ज्यादा ऐक्टिव मोड पर लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस के थाना प्रभारियों के ट्रांसफर के बाद दिल्ली थानों की कार्यप्रणाली को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। पुलिस मुख्‍यालय से जारी सूची में लाजपत नंगर, कनॉट प्‍लेस, सनलाइट कालोनी, शाहदरा, प्रीत विहार, गांधी नगर, पटपड गंज, बुराडी, अलीपुर, आईजीआई एयरपोर्ट , पहाड गंज, सदर बाजार, कमला मार्केट, पार्लियामेंट स्‍ट्रीट, मंदिर मार्ग समेत 55 थानों के एसएचओ बदले गए हैं।  

आपके इलाके में अब कौन एसएचओ हैं, इसका पता करने के लिए आप लिस्ट देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com