
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध थाना शालीमार गार्डन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया, दो जुलाई को एक वाहन मालिक ने इस संबंध में केस दर्ज कराया था। जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शीतल सिंह निवासी लोनी गाजियाबाद, चंद्रदत्त शर्मा और सचिन गौड़ निवासी करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक बलैनो कार, 3 आईडी कार्ड, 4 फाइल और 3 मोबाइल बरामद किए हैं।

DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया, ये गैंग खुद को परिवहन विभाग से बताकर हाईवे पर वाहनों से अवैध वसूली करता था। तीनों में से एक शख्स आरटीओ अधिकारी बनकर कार में बैठा रहता था और बाकी दो शख्स वाहन रोककर पैसा वसूलने का काम करते थे। खासकर मालवाहक वाहनों को सामान जब्त करने का डर दिखाया जाता था।



