संवाददाता
नई दिल्ली । महज 15 सेकंड में फिल्मी स्टाइल में प्रगति मैदान टनल में लूट को अंजाम देने के मामले में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है। लूट के बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 24 जून को हुई इस घटना में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने टनल के बीच में कैब को रुकवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर डिलिवरी एजेंट से रुपयों से भरा बैग छीना था। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए थे।
लाल किले से बुक की थी कैब
पुलिस का कहना था कि डिलिवरी एजेंट ने लाल किले से कैब बुक की थी। जैसे ही कैब प्रगति मैदान टनल के अंदर पहुंची। अचानक से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगा दी। कैब ड्राइवर ने कार रोकी। इसके बाद बदमाश बाइक से उतर एक ड्राइवर की तरफ बढ़ा। वहीं, दूसरे बदमाश ने कैब की लेफ्ट साइड से पीछे बैठे डिलिवरी एजेंट की तरफ आगे बढ़ा। बदमाशों ने बंदूक दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद तुरंत दोनों बाइक पर बैठकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस पर केस सुलझाने का दबाव
यह घटना तिलक मार्ग थाना क्षेत्र में हुई थी। ऐसे में पुलिस पर इस केस को जल्द से जल्द सॉल्व करने का भारी दबाव था। इस केस में नई दिल्ली जिला पुलिस के अलावा नॉर्थ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली की भी पुलिस को शामिल किया गया। घटना के बारे में पीड़ित रामा भाई ने वारदात के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी दी। रामा भाई का कहना था कि वह वह चांदनी चौक की ओमिया एंटरप्राइजेज में डिलिवरी एजेंट है। रामा ने बताया कि 24 जून की दोपहर करीब 2:30 बजे वह रुपयों से भरा बैग लेकर लाल किला चौक से पेमेंट करने गुरूग्राम जा रहा था। उसके साथ जीगर पटेल नाम का एक और कर्मचारी भी था।
पुलिस ने प्रगति मैदान लूट का कैसे किया खुलासा
लूट का मास्टरमाइंड अपने साथियों के साथ बुराड़ी इलाके में एक किराए के कमरे में रह रहा था. लूट से ठीक 1 दिन पहले सभी आरोपी उस कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे। शराब पार्टी के दौरान गलती से किसी आरोपी से गोली चल गई और एक शख्स को गोली लग गई जिसके बाद उसके साथी उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस दौरान वो उस अपाचे बाइक को भी साथ लेकर गए जो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की थी। आरोपी के साथी उसको अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वापस चले गए।
लूट का सीसीटीवी वायरल होने के बाद बुराड़ी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने लुटेरों की अपाचे बाइक पहचान ली जो वो अस्पताल लेकर आए थे। वो पुलिसकर्मी उस वक्त अस्पताल में मौजूद था। जिसके बाद अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि वो लड़के घायल के साथ हैं। जिसको गलती से गोली लगने पर 1 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने इस बात को कुबूल लिया की प्रगति मैदान टनल में हुई, लूट उसी के साथियों ने की है जिसके बाद पुलिस ने लूट की इस वारदात से पर्दा उठा दिया। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पकडे गए बदमाश
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रगति मैदान टनल लूट कांड में जिन पांच अपराधियो को गिरफ़तार किया हैं उनकी पहचान उस्मान अली उर्फ कल्लू, अनुज मिश्रा उर्फ सैंकी, कुलदीप उर्फ लुंगद, सुमित उर्फ आकाश और इरफान के रूप में हुई है।
अपराध शाखा ने नई दिल्ली व उत्तरी जिले के साथ किया लूट का खुलासा
स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दो दिन के भीतर इस सनसनी खेेज लूट कांड का खुलासा करके बदमाशों को पकडने में आईएससी क्राइम ब्रांच की टीम को अहम रोल रहा। जिसने दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। क्राइम ब्रांच के दो डीसीपी सतीश कुमार व अमित गोयल की अगुवाई में आईएससी एसीपी रमेश लांबा व इंसपेक्टर मनमीत मलिक के साथ एसआई राजिंदर, सुनील, एएसआई राजीव, कृष्ण, एचसी बिजेंदर, सोनू और कांस्टेबल शामिल थे।

इसी तरह क्राइम ब्रांच की ईआर-आई की टीम के एसीपी रोहिताश व इंसपेक्टर आशीष शर्मा के साथ एसआई प्रकाश, अबोध, देवेंद्र मलिक, एएसआई संदीप चावला, अशोक, धर्मेंद्र, एचसी मनीष, और कांस्टेबल अमित शामिल थे । उत्तरी जिले और नई दिल्ली जिले की संयुक्त टीम का नेतृत्व डीसीपी सागर सिंह कलसी और प्रणव तायल ने किया और इसमें एसीपी धर्मेंद्र कुमार, एसीपी अतुल, इंस्पेक्टर रॉबिन,इंस्पेक्टर किशोर, इंस्पेक्टर हरकेश, एसआई रोहित, एसआई अनुराग और एसआई प्रवीण, एएसआई हरफूल, एएसआई बाल हुसैन, एचसी प्रवीण की अहम भूमिका रही।



