
संवाददाता
गाजियाबाद । निगम बोर्ड की पहली बैठक 22 या 23 जून को हो जाएगी। आज शाम को तारीख फाइनल कर दी जाएगी। बोर्ड बैठक में ही कार्यकारिणी के 12 सदस्यों का चुनाव भी होना है। इसके लिए भाजपा और विपक्षी दलों में आपसी सहमति पर चर्चा चल रही है। आज शाम तक महापौर सुनीता दयाल बोर्ड बैठक बुलाने के लिए तारीख तय कर देेंगी।
नगर निगम विभाग की ओर से बोर्ड की पहली बैठक बुलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बोर्ड की पहली बैठक किसी भी सूरत में 23 जून तक होनी है। बैठक में जो प्रस्ताव पास होंगे उन प्रस्तावों को तीस जून से पहले शासन के अनुमोदन के लिए भेजा जाना है। यूपी सरकार ने इस संबंध में पहले ही एक आदेश जारी कर दिया था। भाजपा की रणनीति यही है कि कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव आपसी सहमति से हो जाए। क्योंकि यदि चुनाव की नौबत आई तो संख्या बल के आधार पर भाजपा विपक्ष पर भारी पड़ जाएगी।
मेयर सुनीता दयाल चाहती हैं कि कार्यकारिणी में विपक्ष की भी भागीदरी होनी चाहिए। उनका मानना है कि नगर निगम में सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर काम करेगा तो शहर के लिए बहुत अच्छा होगा। विपक्ष बेशक संख्या में कम है मगर उसका सम्मान जरूरी है। मेयर सुनीत दयाल अंतिम समय तक आपसी सहमति पर अडिग हैं। हालांकि देखना यह होगा कि विपक्ष और खासकर बसपा सहमति में शामिल होगी या नहीं। इसमें बसपा ही रोड़े अटका सकती है।



