
संवाददाता
नईं दिल्ली । देशभर की सांस्कृतिक धरोहर, स्वाद और शिल्पकला का समागम लेकर भारत पर्व 2026 शुरू हो गया है। इसमें मंगलवार को भले ही बारिश ने व्यवधान डाला हो मगर 26 जनवरी से लाल किले के सामने स्थित लॉन्स और ज्ञान पथ पर शुरू हुआ ये महोत्सव बुधवार से लोगों को आकृषित करेगा। 31 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में प्रवेश मुफ्त है। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को गणतंत्र दिवस की भव्यता के साथ-साथ भारत की विविध सांस्कृतिक और व्यापारिक प्रतिभाओं से रूबरू कराना है।
महोत्सव 26 जनवरी की शाम शुरू हुआ जो 31 जनवरी तक हर रोज दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। भारत पर्व महोत्सव में इस बार 41 गणतंत्र दिवस टेबलॉ प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार की झलक दिखा रहे हैं। इन टेबलॉ के जरिए भारत की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और विकास यात्रा को करीब से देखने का मौका मिल रहा है।
आयोजन स्थल पर हर दिन सांस्कृतिक रंग बिखरेंगे। यहां कुल 48 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की टोलियां, नॉर्थ जोनल कल्चरल सेंटर, संगीत नाटक अकादमी और लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इसके साथ ही 22 प्रस्तुतियां सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बैंडों द्वारा दी जाएंगी । जो दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर रही हैं।
खाने के शौकीनों के लिए भारत पर्व किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां 60 स्टॉल्स वाला भव्य फ़ूड कोर्ट लगाया गया है, जहां देश के कोने-कोने के व्यंजन और लाइव कुकिंग डेमोंस्ट्रेशन लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं।
इस आयोजन में 102 हस्तशिल्प और हैंडलूम स्टॉल्स लगे हैं, जिनमें राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों, हैंडीक्राफ्ट व हैंडलूम और ट्रिफिड के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 34 राज्य पर्यटन पैविलियन और 24 केंद्रीय मंत्रालयों के स्टॉल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
भारत पर्व में बच्चों और युवाओं के लिए खास इंटरएक्टिव एक्टिविटी ज़ोन भी बनाए गए हैं। यहां नुक्कड़ नाटक, क्विज़, बच्चों के एंगेजमेंट एरियाज़ और अनुभवात्मक स्पेसेज़ में लगातार रौनक बनी हुई है।



