
संवाददाता
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसीईओ कृष्ण करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ बनाया गया है। बता दें यूपी के नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुए पूर्व सीईओ लोकेश एम को हटाया गया था। इसके बाद शासन से इस संबंध में निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुसार IAS कृष्ण करुणेश को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का कार्यभार सौंपा गया है।
2011 बैच के आइएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह गाजियाबाद में एसडीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी के पद पर भी रहे हैं। हापुड़ और बलरामपुर में जिलाधिकारी के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। जनवरी 2021 से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे हैं।
IAS कृष्णा करुणेश का रिकॉर्ड
हापुड़ और बलरामपुर दोनों जिलों में उन्होंने कानून-व्यवस्था, विकास योजनाओं और प्रशासनिक समन्वय से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारियां संभालीं। यही वजह है कि नोएडा-एनसीआर के प्रशासनिक ढांचे में भी उनके अनुभव को खास महत्व दिया जाता है। जनवरी 2021 से कृष्णा करुणेश गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
शहरी विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, परियोजनाओं की मॉनिटरिंग और नियोजन जैसे क्षेत्रों में उनकी कार्यशैली को प्रभावी माना जाता है जिसका असर नोएडा जैसे शहरों के विकास मॉडल से भी जोड़ा जा रहा है।



