
संवाददाता
गाजियाबाद। नए साल के स्वागत में गाजियाबाद में जश्न का माहौल इस कदर छाया कि शराब की बिक्री ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 और 31 दिसंबर को शहर में करीब 13 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई। नए साल की पूर्व संध्या पर देसी और विदेशी शराब की दुकानों पर देर शाम से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कई इलाकों में दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं।
देर रात तक शराब की खरीदारी का सिलसिला चलता रहा और कई दुकानों पर स्टॉक खत्म होने की स्थिति भी बन गई, जिससे ग्राहकों को दूसरी दुकानों का रुख करना पड़ा।
463 दुकानों के साथ 70 अस्थायी लाइसेंस भी जारी
जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि गाजियाबाद जिले में कुल 463 शराब की दुकानें संचालित हैं, जिनमें देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें शामिल हैं। नए साल के अवसर पर बढ़ी मांग को देखते हुए प्रशासन की ओर से 70 अस्थायी लिकर लाइसेंस भी जारी किए गए थे।
इन अस्थायी लाइसेंसों के जरिए होटल, क्लब, बैंक्वेट हॉल और निजी पार्टियों में शराब परोसी गई, जिससे बिक्री के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
दिसंबर में 170 करोड़ रुपये की बिक्री
पूरे दिसंबर महीने की बात करें तो आंकड़े और भी चौंकाने वाले हैं। दिसंबर 2025 में गाजियाबाद में करीब 170 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गई। ठंड का मौसम, शादी-विवाह का सीजन और नए साल का जश्न—इन तीनों कारणों ने मिलकर शराब कारोबार को नई रफ्तार दे दी।



