
संवाददाता
गाजियाबाद । संस्कृति को जन-आंदोलन का रूप देने देशभर में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल महोत्सव में शामिल खिलाडिय़ों से लाईव संवाद किया। कविनगर रामलीला मैदान में खेल मोहत्सव में मुख्य अतिथी के रूप में पहुंचे सांसद अतुल गर्ग ने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम का शुभराम्भ किया।
सांसद अतुल गर्ग के नेतृत्व में आयोजित खेल महोत्सव का उद्देश्य केवल प्रतियोगिताएं कराना नहीं बल्कि खेल को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना, युवाओं को फिटनेस से जोडऩा और छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना है। इस बार लगभग तीन सौ से अधिक खिलाड़ी सांसद खेल महोत्सव से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनसे सीधा संवाद किया।
मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 का उद्देश्य केवल प्रतियोगिताएं कराना नहीं बल्कि खेल को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना, युवाओं को फिटनेस से जोडऩा और छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना है। खेल महोत्सव के मौके पर शहर विधायक संजीव शर्मा, विधायक अजितपाल त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मंयक गोयल, राजेन्द मित्तल मेंहदी वाले, पप्पू पहलवान, पंकज भारद्घाज, गौरव चौपड़ा, अरूण चौघरी भुल्लन, वरूण नागर, महिम गुप्ता आदि मौजूद रहे।



