
विशेष संवाददाता
मेरठ। मेरठ के मवाना इलाके में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। दबंगों ने न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और गाड़ी तोड़ी, बल्कि सिपाही की वर्दी तक फाड़ डाली। इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिसकर्मी भारतवीर नामक व्यक्ति की तहरीर पर नितिन के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों ताल्हा, कादिर और गुलाब को गिरफ्तार करने पहुंचे थे।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों और उनके साथियों ने पुलिस टीम को घेर लिया। हमलावरों ने सिपाही सुनील के साथ मारपीट की, उसकी वर्दी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया। पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही सीओ मवाना भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरे मामले की शुरुआत पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी। ग्राम रामनगर निवासी भारतवीर के पुत्र नितिन पर आरोपियों ने लाठी, डंडे और सरिए से जानलेवा हमला किया था, जिसमें नितिन का पैर टूट गया। पुलिस इसी मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सठला गांव पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने दबिश देकर तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया, वहां मौजूद भीड़ और आरोपियों ने पुलिस पर ही धावा बोल दिया।
एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलाब उर्फ यासिर के कब्जे से एक अवैध .32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।



