
संवाददाता
मुंबई । महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने BMC चुनाव को लेकर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) से हाथ मिला लिया है। ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद फिर साथ आ गए हैं। आज, 24 दिसंबर को मुंबई में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया।
महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की 227 सीटों समेत 29 नगर निगमों के चुनाव होने है, जिसको लेकर सियासी हलचल तेज है। वोटिंग 15 जनवरी को होगी और रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा।
ठाकरे ब्रदर्स ने किया गठबंधन का ऐलान
इन चुनावों से पहले ठाकरे ब्रदर्स (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया। इस मौके पर MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र जिस क्षण का लंबे समय से इंतजार कर रहा था कि शिवसेना और एमएनएस एक साथ आएं, आज हम आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर रहे हैं।”
‘मुंबई या महाराष्ट्र पर टेढ़ी नजर डाली तो…’
वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा , “हम एक साथ रहने के लिए एकजुट हुए हैं।” उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मुंबई या महाराष्ट्र पर किसी ने टेढ़ी नजर डाली, तो उसकी सियासत खत्म कर देंग। हम यह शपथ साथ लेकर हैं।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने यह गलत प्रचार किया था कि कटेंगे, तो बटेंगे। इस पर अब हम मराठी लोगों से कहना चाहेंगे कि हम बटेंगे तो यह हमें खत्म कर दें। अगर आपस में फूट पड़ी, तो पूरी तरह खत्म हो जाओगे। मराठी माणूस किसी के आड़े नहीं आता। अगर कोई उसके रास्ते में आ गया, तो वह उसे वापस नहीं जाने देता।
मुंबई का मेयर मराठी ही बनेगा- राज ठाकरे
इस मौके पर राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र किसी भी दल से बड़ा है। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, हम अभी कोई आंकड़ा नहीं बताएंगे। समय आने पर इसकी घोषणा करेंगे। मुंबई का मेयर मराठी ही बनेगा और हमारा ही होगा।



