
संवाददाता
गाजियाबाद। अपराध समीक्षा करने के लिये पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने राजपत्रित अधिकारियों की मीटंग ली। इस मीटिंग के दौरान श्री गौड ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी जहां अपने-अपने क्षेत्रों विशेषकर रात के समय नियमित रूप से भ्रमणशील रहे वहीं रात्रिकालीन प्रेट्रोलिंग का समय भी बढ़ाकर रेंडम चेकिंग भी करें। इसके अलावा पेशेवर अपराधियों की धर पकड़ लिये अभियान चलाकर अपराध पर नियंत्रण करें। साथ ही लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने में कोताही ना बरते।
मीटिंग के दौरान गौड ने इस वर्ष हुए अपराध की समीक्षा भी की। उन्होंने लूट व चेन स्नेचिंग की वारदातों और पुलिस के द्वारा की गई बरामदगी की समीक्षा भी की। इसके अलावा सीपी ने चोरी और सेंधमारी जैसी वारदातों और पुलिस के द्वारा उक्त अपराधिक घटनाओं में की गई कार्रवाई का ब्यौरा भी अधिकारियों से लिया। इस मौके पर श्री गौड ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि इस वर्ष अब तक उनके द्वारा कितनी निरूद्घात्मक कार्रवाई की गई।
मीटिंग के दौरान एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय केशव चौधरी, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था एवं यातायात आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी नगर धवल जायसवाल, डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल व डीसीपी ट्रैपिुक त्रिगुण बिसेन के अलावा एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह और समस्त एसीपी मौजूद रहे।



