
विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई, आरजू और हैरी बॉक्सर गैंग के पांच शातिर शूटर को गिरफ्तार किया है. इनमे से दो शूटर्स 1 दिसम्बर को चंडीगढ़ में हुई इंद्रप्रीत पैरी की हत्या में शामिल थे. पकड़ में आये शूटर्स के नाम अंकुश, पीयूष पिपलानी, कुंवर बीर, लवप्रीत और कपिल खत्री है. पुलिस के मुताबिक, 1 दिसम्बर को जब पैरी की हत्या की गई थी तो अंकुश और पीयूष शामिल थे. दोनों को हैरी बॉक्सर और आरजू की तरफ से आदेश मिला था. पैरी की हत्या में पीयूष पिपलानी मेन शूटर था.
इसकी तलाश में पंजाब में पुलिस लगातार रेड कर रही थी. इस बीच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि कुंवरबीर शान्ति वन पर आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर कुंवरबर को गिरफ्तार कर लिया. कुंवरबीर के साथ उसके दो साथी लवप्रीत और कपिल भी थे. पूछताछ में पुलिस को शूटर पीयूष और और उसके साथी अंकुश की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों को तीन घंटे बाद सराय काले खां इलाके से 8 बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया.
किसके नेटवर्क के लिए करने लगे काम?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जो पांच शूटर पकड़े गए हैं ये सभी लॉरेंस बिश्नोई, आरजू और हैरी बॉक्सर के लिए काम करते हैं. इनमे पीयूष और अंकुश दोनों करीबी दोस्त है और पांच महीने में तीन हत्याओं में शामिल रहे हैं. हालांकि, पीयूष और अंकुश पहले जोगेंद्र के गैंग में थे लेकिन बाद में ये हेयरी बॉक्सर के संपर्क में आये और फिर उनके नेटवर्क के लिए काम करने लगे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरजू और हैरी बॉक्सर की तरफ से दो महीने पहले जबरन उगाही और वर्चस्व के लिए दिल्ली में कई लोगों को धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने इनके गैंग कुछ गुर्गों की गिरफ्तारी भी की थी लेकिन पीयूष और अंकुश का दिल्ली आने का साफ संकेत था कि दिल्ली में पैर जमाने के लिए ये कुछ भी करना चाहते थे. लेकिन वक़्त रहते दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पांच महीने तीन क़त्ल
1 दिसम्बर को चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या
5 जून को पिंजौर पंचकूला में कब्बडी खिलाड़ी सोनू नोलता की हत्या
1 सितम्बर को रेस्टोरेंट मलिके आशु महाजन की अमृतसर में हत्या
क्या रही वजह?
ज्यादातर हत्या के पीछे वजह वर्चस्व के अलावा उगाही भी है लेकिन, कब्बडी खिलाड़ी की सोनू नोलता की हत्या के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी पुलिस को पकड़े गए शूटर्स के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी मिले है.



