latest-newsउत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में 13 की जिंदा जलकर मौत; 70 घायल, DNA से मृतकों की पहचान

मथुरा में हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान.

विशेष संवाददाता

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया. घने कोहरे की वजह से 7 बसें और 3 कारों की टक्कर हो गई. इससे गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 70 से ज्यादा लोग झुलसे और घायल हैं. हादसे की वजह से आगरा के टोल प्लाजा पर 3 से 4 किमी लंबा जाम लग गया.

ये घटना मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन नंबर 127 के पास हुआ है. घने कोहरे की वजह से 7 बसें, एक रोडवेज, 4 कारें टकरा गईं. इसके बाद सभी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. बसें धूं-धूं कर जलने लगीं. हादसे की सूचना पर जिले के आलाधिकारी, फायर ब्रिगेड, पुलिस टीमें मौके पर पहुंची.

बस पूरी तरह से जल चुकी हैं। आसपास मलबा ही मलबा फैला है।

सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश हैं. मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

जिलाधिकारी ने क्या बताया

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस से माइलस्टोन संख्या 127 पर मंगलवार की सुबह दुखद सड़क हादसा हुआ. इसमें 7 प्राइवेट बस और एक सरकारी रोडवेज सहित 4 छोटी गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. जिसके कारण आग लग गई. वाहनों में आग लगने की वजह से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 70 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जो अज्ञात शव हैं, उनका डीएनए के माध्यम से पहचान किया जाएगा. पूरे मामले को लेकर मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए गए हैं.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव थाना क्षेत्र में अयोध्या से दिल्ली की ओर जा रही बस घने कोहरे के कारण टकरा गई. इसके बाद बसों में आग लग गई.

सुबह कोहरा छटने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर राख ही राख दिखाई देने लगी। आग पर काबू पा लिया गया है। मलबा हटाने का काम जारी है।

DNA से होगी पहचान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधा वल्लभ ने बताया कि मृतकों का डीएनए टेस्ट होगा, तब इनकी पहचान हो सकेगी. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना पर अधिकारियों और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. मौके पर जले हुए वाहनों को हटवा दिया गया है. बैरिकेडिंग कराकर एक्सप्रेसवे पर यातायात शुरू करा दिया गया है.

घायलों की लिस्ट जारी

मथुरा जिला प्रशासन ने घायलों की प्राथमिक सूची जारी की है. इनमें घायलों के नाम बी.के शर्मा (77), किशन सिंह (50), शालू (30), अजय कुमार (32), प्रियंका (27), देव राय (45), श्रीकांत कुमारी (30), आशीष श्रीवास्तव (28), उस्मान (50), अमन यादव (28), मुकन खान (26), सुमन यादव (25), पवन कुमार (30), मुबीन खान (25), घनश्याम (40) साल शामिल हैं.

20 एंबुलेंस मौके पर पहुंची

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही तेज आवाज के साथ बसें धूं-धूं कर जलने लगीं. बस में बैठे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए बसों की खिड़कियों से कूदे. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. बसों में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. कुछ ही देर में करीब 20 एंबुलेंस भी आईं, जिनसे घायलों और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के बाद आगरा जिले के खंदौली टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा.

हेल्पलाइन नंबर जारी

मथुरा जिला प्रशासन ने हादसे के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 0565-2403200 जारी किया गया है. किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9454417583 और एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल नंबर 9454401103 पर संपर्क किया जा सकता है.

DIG और कमिश्नर पहुंचे हॉस्पिटल

आगरा रेंज डीआईजी शैलेश कुमार पांडे और कमिश्नर शैलेश कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com