latest-newsराज्य

महाराष्ट्र: बीएमसी समेत 29 नगर निगम चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को वोटिंग, 16 को नतीजे

संवाददाता

मुंबई । महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव की घोषणा कर दी है. बीएमसी समेत राज्य की 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को मतदान होंगे जबकि नतीजे 16 जनवरी को सामने आएंगे. चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चुनाव आयोग 31 दिसंबर, 2025 तक आवेदनों की जांच करेगा. वहीं, 2 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह डिस्ट्रीब्यूशन और अंतिम उम्मीदवारी की लिस्ट-3 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी. चुनाव आयोग ने कहा कि मुंबई नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को केवल एक ही वोट डालना होगा. इसके साथ ही, मुंबई में कुल 10,111 मतदान केंद्र होंगे. मुंबई में 11 लाख दोहरे मतदाता पाए गए हैं. इन मतदाताओं से पूछा जाएगा कि वे किस मतदान केंद्र पर वोट डालेंगे. साथ ही, इन दोहरे मतदाताओं के नाम के आगे दो स्टार का निशान लगाया जाएगा.

मुंबई में कौन जीतेगा?

मुंबई में कुल 227 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर जीत हासिल करने और मुंबई नगर निगम चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक रणनीतियां बनाई जा रही हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की राष्ट्रवादी पार्टी, तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी.

वहीं दूसरी ओर, महाविकास अघाड़ी में फूट पड़ी हुई है. कांग्रेस ने कहा है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी. महाविकास अघाड़ी का हिस्सा ठाकरे की शिवसेना, एमएनएस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की संभावना है. तो आखिर होगा क्या? यह देखना दिलचस्प होगा.

इन 29 नगर निगमों में होंगे चुनाव

मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, भिवंडी निजामपुर, मीरा भयंदर, वसई विरार, पनवेल, नासिक, अहिल्यानगर, जलगांव, धुले, मालेगांव, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड़ा, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर में नगर निगम चुनाव होंगे.

ऑफलाइन जमा किए जाएंगे नामांकन फॉर्म

राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार, नामांकन पत्र ऑफलाइन जमा किए जाएंगे. जातिगत वैधता के सत्यापन के लिए, आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र और वैधता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसकी एक प्रति या अन्य प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com