
संवाददाता
गाजियाबाद । 27 नवंबर को एफई 14 कविनगर निवासी शर्मा दंपत्ति के यहा हुई लूट का खुलासा करने वाली टीम लीडर एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य व एसएचओ अनुराग शर्मा समेत उनकी पूरी टीम को रेलवे बोर्ड के सदस्य पंकज शर्मा की अगुवाई में नरेंद्र शर्मा के रिश्तेदारों व कारोबारियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस टीम को गीता व शॉल भी भेंट किये गये। स्वागत के समय पकंज शर्मा, राजू छावड़ा, मनु लव, सचिन गोगिया, मन्नू सूरी, पीयूष शर्मा, सचिन चावला व संजयकांत के अलावा शर्मा फैमिली के रिश्तेदारों ने एसीपी सूर्यबली मौर्य, एसएचओ अनुराग शर्मा, चौकी प्रभारी कविनगर अनुज गिल, एसआई विकास बालियान के अलावा एसओजी टीम के दिपांशु मलिक, मुकेश कुमार, अरविंद व नीरज पवार आदि को सम्मानित करते हुए सभी की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

बता दें कि 27 नवंबर को एक लुटेरे ने नरेंद्र शर्मा व उनकी पत्नी को घायल करके उनसे सोने के टॉप्स का टुकड़ा व अंगुठी लूट ली थी। उक्त वारदात का खुलासा करते हुए एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य की अगुवाई में एसएचओ अनुराग शर्मा की टीम ने जहां मुठभेड़ के दौरान रवि शर्मा को घायलावस्था में दबोचकर उसके साथी अंकुश को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।



