
संवाददाता
नई दिल्ली । भारत के व्यापार, स्टार्ट-अप, छोटे उद्योग और कारीगरों के लिए एक बड़ा राष्ट्रीय मंच तैयार होने जा रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से मई 2026 में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला ‘स्वदेशी मेला-2026’ देश का अब तक का सबसे भव्य और प्रभावशाली व्यापारिक आयोजन होगा।
25 नवंबर को दिल्ली में हुई कैट की राष्ट्रीय बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैट को यह स्वदेशी मेला लगाने का सुझाव दिया था। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि यह मेला भारत के व्यापार, उद्योग और कारीगरी की ताकत दिखाएगा। मेड इन इंडिया उत्पादों को दुनिया में नई पहचान मिलेगी और भारतीय उद्यमियों को बहुत बड़ा मौका मिलेगा।
देश भर के उद्योगपति, स्टार्ट-अप, महिला उद्यमी, कारीगर और छोटे निर्माता अपने उत्पाद और नए आइडिया यहां दिखा सकेंगे। सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस बड़े आयोजन के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. राम गोपाल गोयल की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय संचालन बोर्ड बनाया गया है। इसमें सभी राज्यों के 65 अनुभवी और प्रभावशाली व्यापारी-उद्योगपति सदस्य हैं, जिनमें काफी संख्या में महिला और युवा उद्यमी भी शामिल हैं।
इस बोर्ड की पहली जरूरी बैठक 4 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी। इसमें मेले की पूरी योजना, थीम, प्रदर्शनी का रूप, पूरे देश में प्रचार की योजना और भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में व्यापारिक संगठन, किसान संगठन, ट्रांसपोर्ट-लॉजिस्टिक्स, ट्रैवल-टूरिज्म, एमएसएमई, स्टार्ट-अप संगठन के नेता, लघु उद्योग भारती, एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम, फेडरेशन ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और कई प्रोफेशनल संगठनों के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।
देश के बड़े एक्सपो विशेषज्ञ भी बुलाए गए हैं ताकि यह मेला सचमुच ‘भारत के स्वदेशी व्यापार और उद्योग का आईना’ बन सके। मेला प्रगति मैदान में बहुत बड़े स्तर पर होगा। 4 दिसंबर की बैठक में मेले की पूरी रूपरेखा और लेआउट को अंतिम रूप दिया जाएगा। उद्योग, व्यापार, स्टार्ट-अप, महिला उद्यमी, कारीगर, फूड प्रोसेसिंग, आयुर्वेद, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स आदि हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग कमेटियां बनेंगी। देश भर से स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल बुलाने के लिए बड़ा अभियान चलेगा।
हर राज्य में स्टीयरिंग कमेटी बनेगी जो इस मेले का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाएगी. सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि ‘स्वदेशी मेला-2026’ सिर्फ व्यापार बढ़ाने का मौका नहीं है, बल्कि भारत की स्वदेशी ताकत को दुनिया के सामने नए रूप में दिखाने का अनोखा मंच है. जो भी व्यापारी, स्टार्ट-अप, निर्माता या उद्योगपति इसमें हिस्सा लेंगे, वे अपने व्यापार के लिए दुनिया में नई संभावनाएं खोल सकेंगे.



