
संवाददाता
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के फ्लाईओवर से एक कार नीचे गिर गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल है।
तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर की रेलिंग को तोडते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। नीचे गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। दोनों पिता पुत्र है। पिता की मौत हो चुकी है जबकि पुत्र घायल है।
यह हादसा देर रात करीब तीन बजे हुआ। पुलिस का कहना है कि कार चालक को तेज नींद की झपकी आने के कारण वह कार से कंट्रोल खो बैठा और कार रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। जागृति विहार, संजय नगर, सेक्टर 23 के रहने वाले राकेश और उनका बेटा प्रिंस कही जा रहे थे। कार प्रिंस चला रहा था, जबकि उसके पिता साथ की सीट पर बैठे थे।



