
संवाददाता
मेरठ। यहां के थापरनगर में मुस्लिम युवक ने मकान खरीदा तो पूरे मौहल्ले में हंगामा खडा हो गया है। इसके विरोध में 100 से अधिक हिंदू परिवारों ने ने अपने घरों में ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगा दिया। विरोध को देखते हुए तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
जलीकोठी निवासी शाहिद कुरैशी ने अनुभव कालरा और रीना कालरा से करीब एक करोड़ रुपये में मकान खरीदा था। पांच दिन पहले रजिस्ट्री पूरी होने के बाद शाहिद अपने परिवार के साथ घर में रहने आ गए और दूध का कारोबार शुरू कर दिया। इससे ग्राहकों की गाड़ियां और बाइक गली में खड़ी होने लगीं, जिससे जाम की समस्या बढ़ गई। धीरे-धीरे मोहल्ले में विरोध बढ़ता गया और कई परिवारों ने मकानों पर पोस्टर लगा दिए।
शाम होते-होते मामला तब और गरमाने लगा जब विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस मौके पर पहुँच गई। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मकान खाली कराया। इसके अलावा पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों को सदर थाने में बुलाया।
थाने में दो पक्षों के बीच बातचीत के जरिए मामले को सुलझाया गया।



