
संवाददाता
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगली सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीतीश कुमार ने अपने मंत्रीमंडल का इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पत्र सौंप दिया है। 19 नवंबर को विधानसभा भंग हो जाएगी, जिसके बाद 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें मंत्री शपथ लेंगे।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। उधर, नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक में कई फैसले लिए गए।
भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक 19 नवंबर को आयोजित करने की घोषणा की है।
बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजद में मंथन के लिए बैठक बुलाई गई है. आज दोपहर तेजस्वी यादव ने अपने आवास 1- पोलो रोड पर बैठक बुलाई है। सभी विधायक और उम्मीदवारों को बैठक में बुलाया गया है। साथ ही पार्टी के सभी पदाधिकारी भी मीटिंग में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव सभी के साथ चुनाव की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही संगठन की स्थिति को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि- कल बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई है।
पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है। गांधी मैदान में बड़े स्तर पर टेंट, गेट, मंच और बैरिकेडिंग का काम शुरू किया गया है। कुर्सियां और टेंट बनाने के समान गांधी मैदान पहुंचे।
20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बिहार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा निमंत्रण जाएगा। ऐसे में पटना के गांधी मैदान को 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चार दिन के लिए बंद किया गया।



