
संवाददाता
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे को चौंकाने वाला बताते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सका, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.
इस संबंध में राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था.”
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र छह सीटों पर सिमट गई. वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 200 से अधिक सीट हासिल हुईं. जिसमें भाजपा लगभग 90 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
बता दें कि राहुल गांधी 1,300 किलोमीटर, 25 ज़िले, 110 सीटें को कवर करते हुए बिहार में “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा लगाते हुए मार्च करते रहे, लेकिन मतदाताओं ने एक अलग रास्ता अपनाया.
वहीं गमछा, भोजपुरी, मखाना, मछली पकड़ना और साइकिल चलाना आदि के जरिए उन्होंने बिहारी आकर्षण का हर वो तड़का लगाया जो वो जुटा सकते थे. लेकिन उनका प्रदर्शन बिलकुल बेकार गया. एक बार फिर, राज्य की सांस्कृतिक पहचान बनाने की उनकी कोशिश नाकाम रही, और कांग्रेस अब अपने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन में से एक का सामना कर रही है, जहां पार्टी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.
नतीजों ने बता दिया है कि कांग्रेस बिहार की राजनीति में एक कमजोर कड़ी के सिवा कुछ नहीं. पार्टी के भीतर कलह, कमजोर नेतृत्व, कैडर का न होना, बाहरी नेताओं को बिहार की राजनीति जमीन की सही समझ न होना इसकी बड़ी पराजय की वजह बने हैं.



