
संवाददाता
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार शाम (14 नवंबर 2025) को पुलवामा में आतंकी डॉ उमर नबी के घर को विस्फोट कर ढहा दिया। यह कार्रवाई लाल किला ब्लास्ट मामले की जाँच के तहत की गई, जिसमें सोमवार (10 नवंबर 2025) को हुए धमाके में 13 लोग मारे गए थे और 20 से अधिक घायल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि घर को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल कर नष्ट किया गया। धमाके में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार को डॉ उमर-उल-नबी से जुड़ा पाया गया है। माना जा रहा है कि धमाके के वक्त वही कार चला रहा था, हालाँकि हमले में उसकी सटीक भूमिका की जाँच जारी है।
धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रातभर चलाए गए छापों में छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें उमर के तीन परिजन भी शामिल हैं। ब्लास्ट साइट से मिले DNA के उमर की अम्मी से मैच होने पर उसकी पहचान की पुष्टि हुई।
इससे पहले जाँच में पता चला था कि आतंकी उमर नबी, डॉ मुझम्मिल अहमद गनई और डॉ शाहीन सईद ये तीनों Threema नाम के स्विट्ज़रलैंड आधारित एन्क्रिप्टेड ऐप के जरिये योजना बनाते थे। इसके अलावा उमर ने कुछ गिने-चुने लोगों के साथ एक छोटा सिग्नल ग्रुप भी बनाया था ताकि ऑपरेशन के कुछ हिस्सों को सँभाला जा सके।



