latest-newsदेश

उपचुनाव में जहां जिसकी सत्ता वहां उसी पार्टी की जीत, राजस्थान में कांग्रेस का फायदा

संवाददाता

नई दिल्ली। सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से छह के परिणाम आ गए. ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार जय ढोलकिया ने रिकॉर्ड जीत हासिल की. जम्मू-कश्मीर के बडगाम से पीडीपी के उम्मीदवार आगा सैयद मुंतजिर ने जीत हासिल की. पंजाब के तरनतारन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू जीते. वहीं, राजस्थान के अंता से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन ‘भाया’ वियजी रहे. इसी तरह तेलंगाना के हैदराबाद के जुबली हिल्स से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नवीन यादव ने बड़ी जीत हासिल की. जम्मू-कश्मीर की नगरोटा से बीजेपी की उम्मीदवार देवयानी राणा ने बड़ी जीत दर्ज की है. पूर्वोत्तर में मिजोरम की डम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर ललथंगलियाना ने बाजी मारी है. जिन सीटों पर काउंटिंग जारी है उनमें झारखंड के घाटशिला बचा है. झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन 23385 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के बाबू लाल सोरेन से है. चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना को लेकर व्यापक तैयारी की गई.

नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत

ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव 2025 में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की. पार्टी के उम्मीदवार जय ढोलकिया ने 83,748 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कांग्रेस दूसरे जबकि बीजद तीसरे स्थान पर रही. बीजेपी के जय ढोलकिया को 1,23,869 मत मिले. वहीं, कांग्रेस के घासीराम माझी को 40,121 और बीजद की स्नेहांगिनी छुरिया को 38,408 वोट मिले.

बडगाम से पीडीपी के उम्मीदवार मुंतजिर जीते

जम्मू-कश्मीर के बडगाम से पीडीपी के उम्मीदवार मुंतजिर ने जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद को 4478 मतों के अंतर से हराया.

पंजाब के तरनतारन से आम आदमी पार्टी की जीत

पंजाब के तरनतारन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत संधू उपचुनाव जीते. उन्होंने ने शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को हराकर जीत हासिल की. आप उम्मीदवार हरमीत संधू 12,091 वोटों के अंतर से जीते और उन्हें कुल 42,649 वोट मिले. हरमीत सिंह संधू चौथी बार तरनतारन सीट से विधायक चुने गए हैं.

राजस्थान के अंता से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत

राजस्थान के अंता से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन ‘भाया’ ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने 15612 मतों से बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन को हराया. तीसरे स्थान पर स्वतंत्र उम्मीदवार नरेश मीणा रहे. उन्हे 53800 वोट मिले.

मिजोरम की डम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट ने मारी बाजी

मिजोरम की डम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार डॉ. आर ललथंगलियाना 562 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.

जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस की जीत

तेलंगाना के हैदराबाद के जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने भारी जीत दर्ज की. पार्टी उम्मीदवार नवीन यादव ने 25000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. ​​कांग्रेस ने मतगणना के हर दौर में स्पष्ट बढ़त बनाए रखी, जबकि बीआरएस एक भी दौर में बढ़त हासिल नहीं कर पाई. इस जीत के साथ तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद हुए दोनों उपचुनावों में कांग्रेस अब विजयी हुई है. इससे पहले पार्टी ने जून 2024 में कैंटोनमेंट उपचुनाव जीता था और अब जुबली हिल्स ने अपने खाते में एक और सफलता जोड़ ली है. इस बीच भाजपा को जुबली हिल्स उपचुनाव में अपनी जमानत गंवाने से करारा झटका लगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस शानदार जीत का श्रेय मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को दिया. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान रणनीतिक रूप से काम किया. अल्पसंख्यक मतदाताओं में असंतोष से बचने के लिए, कांग्रेस ने मतदान से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री बनाकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. इस फैसले से कथित तौर पर पार्टी को निर्वाचन क्षेत्र में अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट करने में मदद मिली. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जमीनी स्तर पर समन्वय को मजबूत करने के लिए मंत्रियों को संभागवार जिम्मेदारियाँ भी सौंपीं. उन्होंने जुबली हिल्स में चुनाव प्रचार की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की, दैनिक रिपोर्टों की समीक्षा की और हर चरण में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा की सीट पर भाजपा की जीत

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की उम्मीदवार देवयानी राणा ने 24000 वोटों के भारी अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा ने आज नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को 24526 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. उन्हें 42214 वोट मिले, जबकि हर्ष देव सिंह को 17688 वोट मिले. नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम को 10846 वोट मिले. पिछले साल 31 अक्टूबर को अपने पिता देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद देवयानी ने यह सीट जीती है. देवयानी राणा (30) दूसरी पीढ़ी की राजनीतिज्ञ हैं और नगरोटा के लोगों की सेवा के लिए अपने पिता के निर्देश पर राजनीति में आईं. अपने पिता के निधन के कुछ ही दिनों बाद वह लोगों के बीच देखी गईं और राणा को मिले समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के कोने-कोने का दौरा किया. उपचुनावों की घोषणा होते ही भाजपा ने देवयानी को जनादेश दिया और उन्हें सहानुभूति के साथ-साथ पार्टी के वोट भी मिले और आज वह विजेता बनकर उभरीं. अपने पिता की राजनीतिक पृष्ठभूमि के अलावा, उनके नाना एस.एस. बलौरिया जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव थे, जबकि उनकी नानी रानी बलौरिया भी विधान परिषद की सदस्य थीं. जहाँ तक उनकी शैक्षिक योग्यता का सवाल है, उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (लॉस एंजिल्स) से अर्थशास्त्र में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त कीं हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com