
संवाददाता
लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज, 6 नवंबर गुरुवार को 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटराें का मेला लगा हुआ है। मतदाता पूरे उत्साह से कतार में लगकर बारी-बारी से अपना वोट दे रहे हैं। इस बीच लखीसराय जिले से लोकतंत्र के पर्व को उंचाई देने वाली बुरी खबर सामने आई है।
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के माओवाद प्रभावित बूथ संख्या 407 सामुदायिक भवन कछुआ में इस बार 71 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर 12 बजे तक इस मतदान केंद्र पर कुल 363 मतदाताओं में से 258 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया जाता है कि पहले इस गांव का बूथ जंगली क्षेत्र से बाहर छह सात किलोमीटर दूर मैदानी इलाके में स्थित था। ऐसे में इतनी संख्या में मतदाता मतदान के लिए बूथ तक नहीं पहुंचते थे। इस चुनाव में 19 वर्ष के बाद मतदाता केंद्र वापस गांव में बनाया गया है। इसके कारण इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर ग्रामीणों ने फेंका कीचड़
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के हलसी प्रखंड स्थित खुरियारी गांव में ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम सह एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा पर कीचड़ फेंका तथा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बताया जाता है कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा प्राथमिक विद्यालय खुरियारी स्थित मतदान केंद्र संख्या 404 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट नहीं बैठने के शिकायत पर वहां पहुंचे थे।
बताया जाता है कि विजय कुमार सिन्हा ने मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से कहा कि राजद के लोग अतिपिछड़ों को वोट नहीं देने दे रहे हैं। भाजपा चुनाव जीत रही है। विरोधियों को सबक सिखाएंगे। डिप्टी सीएम की इस बात को सुनकर ग्रामीण भड़क गए तथा मुर्दाबाद का नारा लगाया तथा उनके उपर कीचड़ फेंक दिया।
आरजेडी के कुछ समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया, चप्पलें फेंकीं और ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. जबकि पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे।
आरजेडी कार्यकर्ताओं की ऐसी हरकत देखकर विजय सिन्हा अपनी गाड़ी से बाहर निकले और कहने लगे- ‘ये RJD के गुंडे हैं. NDA सत्ता में आ रही है इसलिए इनके सीने पर बुलडोजर चलेगा। ये गुंडे मुझे गांव में नहीं जाने दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाला है। इन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं डालने दिया। इनकी गुंडागर्दी देखिए. ये खोरियारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 है।
इसके तुरंत बाद उपमुख्यमंत्री ने वहीं से स्थानीय एसपी को फोन लगा दिया और उनसे कहा- ‘मैं यहां गांव में हूं. भीड़ करीब आ रही है। यहां स्पेशल फ़ोर्स भेजो। मैं यहीं धरने पर बैठूंगा। SP बहुत कमज़ोर और डरपोक है। वे डिप्टी CM को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। उन्होंने पत्थर और गोबर फेंके हैं ।’



