
संवाददाता
गाजियाबाद। डासना जिला कारागार गाजियाबाद में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों के लिए आज करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। करियर काउंसलिंग का आयोजन इंडिया विजन फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला कारगर में हुआ। काउंसलिंग में जी एल बाजाज इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा के करियर काउंसलर पुनीत मोहन ने काउंसलिंग की। कारागार की आर्ट गैलरी में काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। काउंसलिंग प्रोग्राम में किशोर उम्र के 18 बच्चे वह बच्चों के साथ आए उनके साथ परिजन में, कारागार में ऐसे 12 कार्मिक जो हाल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं के द्वारा भाग लिया गया। 
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि बच्चों में उनके अभिभावकों को उनकी मनोस्थिति संतुलित रखते हुए रुचि के अनुरूप विषय चुनकर अपने करियर का निर्धारण किया जाना चाहिए। करियर निर्धारण में व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए किसी भी असफलता के लिए तैयार रहना चाहिए तथा जीवन के लिए वैकल्पिक क्षेत्र रखना चाहिए।
करियर काउंसलर पुनीत मोहन द्वारा बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग करते हुए बताया गया कि वर्तमान में तेजी से बढ़ते समाज को देखते हुए किसी भी विषय में विशेषज्ञ तहसील करनी चाहिए तथा अभिभावकों को बच्चों के केवल परीक्षा अंक देखकर विषय क्षेत्र का चुनाव न करके बच्चों की रुचि व क्षमता अनुरूप करियर का चुनाव करना चाहिए।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों एवं अपने करियर के बारे में प्रश्न पूछ कर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल की।
इस मौके पर कारापाल के के दीक्षित उप कारापाल बृजेश नारायण पांडे ,अरविंद कुमार, सुश्री विजयलक्ष्मी गुप्ता, फार्मासिस्ट राजेश त्रिपाठी, इंडिया विजन फाऊंडेशन रवि श्रीवास्तव प्रीतेश सिंह उपस्थित रहे।



