
संवाददाता
गाजियाबाद। आज पुलिस लाइन में एडिशनल सीपी केशव चौधरी एवं एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था एवं यातायात आलोक प्रियदर्शी ने यातायात माह का शुभारंभ करते हुए हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इसके अलावा कमिश्नरेट पुलिस विशेषकर ट्रैफिक विंग सभी संसाधनों का प्रयोग करते हुए बड़े स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाये। एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात माह 30 नवंबर तक चलेगा।
इस क्रम में पुलिस अधिकारी स्कूल कॉलेज, कंपनियों, सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, मार्गों और ग्रामीण आंचल में जागरूकता कैंप लगाकर छात्रों, कामगारों व वाहनचालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में डीसीपी ट्रेफिक त्रिगुण विशेन, एडीसीपी ट्रेफिक सच्चिदानंद, सभी एसीपी ट्रेफिक के साथ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जयसवाल शामिल रहे।
जागरूकता रैली पुलिस लाइन्स, गाजियाबाद से प्रारम्भ होकर हापुड़ चुंगी से पुनः पुलिस लाइन्स में आकर सम्पन्न हुई। इस रैली में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों सहित कुल 120 यातायात पुलिस कर्मियों ने सहभागिता की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाना था।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त-यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त-यातायात, परिवहन विभाग के अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त-यातायात, सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी एवं समस्त यातायात निरीक्षकगण उपस्थित रहे। उपरोक्त के उपरांत, यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हापुड़ चुंगी पर दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क 200 हेलमेट वितरित किए गए। यातायात माह नवम्बर 2025 – उद्देश्य इस माह का प्रमुख उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जागरूक करना तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। इस अवधि में यातायात पुलिस गाजियाबाद द्वारा विशेष टीमों का गठन कर व्यापक जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आमजन, वाहन चालक, विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।



