
संवाददाता
गाजियाबाद। बार एसोसिएशन गाजियाबाद में चुनाव कराने की मांग को लेकर चुनाव कराओ संघर्ष समिति का धरना आज भी जारी रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश त्यागी निवाड़ी ने कहा कि जब तक चुनाव कराने की मांग नहीं मानी जाएगी, धरना जारी रहेगा।
इस सम्बंध में आज एक आम सभा भी अधिवक्ता बीसी बंसल की अध्यक्षता में हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि वर्तमान बार के पदाधिकारियों का कार्यकाल 19 जुलाई 2025 को समाप्त हो गया है, ऐसे में उसके बाद से यह पदाधिकारी असंवैधानिक रूप से पद पर बैठे हुए हैं। एल्डर कमेटी का गठन हो चुका है, ऐसे में बार एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी को कोई भी प्रस्ताव पारित करने का वैधानिक अधिकार नहीं रह गए है।
आवश्यकता पडऩे पर एल्डर कमेटी ही वैधानिक रूप से प्रस्ताव पारित कर सकती है। धरनारत अधिवक्ताओं ने जिला जज से अपील की है कि वह निवर्तमान में बार पदाधिकारियों के किसी भी प्रस्ताव पर संज्ञान नें, केवल एल्डर कमेटी के प्रस्ताव पर ही संज्ञान लिया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश गौतम ने कहा कि आज एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा। एल्डर कमेटी ने भी उन्हें आश्वासन दिया है, ऐसे में आज की सभा के बाद ही आगे के धरने की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर अधिवक्ता बीसी बंसल, नरेश गौतम, हरेन्द्र कुमार गौतम, वरूण त्यागी, अतुल्य कुमार शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।



