
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को एमसीडी के 12 वार्डों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी।
आयोग द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार दिल्ली के 12 वार्डों के उपचुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी। मतदान 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिना किसी विराम के चलेगा। इन उपचुनावों के लिए डाले गए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर होगी। दिल्ली के किन 12 वार्डो में हो रहे उपचुनाव? ये उपचुनाव मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर वार्डों में आयोजित किए जाएंगे।
क्यों हो रहे ये उपचुनाव?
गौरतलब है कि शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करती थीं, जबकि द्वारका-बी वार्ड को भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने खाली किया था, जो पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से निर्वाचित हुई थीं। शेष वार्डों को भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा पार्षदों ने खाली किया, जिन्होंने फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाग लिया और विधायक बने।



