
संवाददाता
गाजियाबाद। प्रदेश की योगी सरकार ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स का ट्रांसफर कर दिया है। उनके स्थान पर रामपुर के मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया कि शासन की ओर से जनहित में नंदकिशोर कलाल को वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है।



