
संवाददाता
क्वेटा । पाकिस्तान के क्वेटा शहर में जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें छह लोगों की मौत हुई है। धमाके में कई लोग घायल भी हुए हैं। क्वेटा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने बताया कि बम विस्फोट के चलते क्वेटा के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों आदि को ड्यूटी पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।
धमाके में छह लोगों की मौत
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बम धमाका क्वेटा की जरगून रोड के करीब हुआ। धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है और 15 अन्य घायल हुए हैं। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के मीडिया संयोजक ने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बम धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक व्यस्त सड़क पर अचानक तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में सड़क पर मौजूद कई लोग आ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्वेटा के जरघुन रोड पर पाकिस्तानी सेना और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ। बताया गया कि पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प (FC) के हेडक्वार्टर के पास एक फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। इसमें फ्रंटियर पुलिसकर्मियों की भी मौत की खबर है। गौरतलब है कि बीती 4 सितंबर को भी क्वेटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
बताया गया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आस-पास के अपार्टमेंट और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया कि धमाका इतना जोरदार था कि वह कई किलोमीटर दूर से भी सुनाई दिया। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका है कि यह काम अलगाववादी गुटों का है, जो अक्सर विद्रोह प्रभावित बलूचिस्तान में आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं।



