
संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का चुनाव निर्विरोध तरीके से हो गया। हिंदी भवन में बुधवार को गाजियाबाद नगर निगम की सदन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर सुनीता दयाल ने की। बैठक में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक भी उपस्थित थे।

बैठक में निर्विरोत तरीके से कार्यकारिणी के 6 सदस्यों का चुनाव किया गया। ये सदस्य है- भाजपा से प्रवीण चौधरी, पार्षद परमोश यादव, पार्षद गौरव सोलंकी, पार्षद विनील दत्त, पार्षद देवनारायण और कांग्रेस से पार्षद अजय शर्मा। सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने महापौर का आभार जताया।

बैठक की शुरुआत में महापौर सुनीता दयाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में कमी करने पर उनका धन्यवाद जताया। प्रधानमंत्री को धन्यवाद जताने के लिए प्रस्ताव लाया गया जिसे ध्वनिमत से पास किया गया।
साथ ही, एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत इंदिरापुरम एसटीपी के पास बने उपवन का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन के नाम पर हीराबेन उपवन रखने के प्रस्ताव को भी पास किया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत विजय नगर स्थित मिलिट्री ग्राउंड पर बने उपवन का नाम नमो उपवन रखने के प्रस्ताव को भी पारित किया गया।
इसके साथ सभी वार्डो में विकास की गति अधिक तेज हो सके इसलिए महापौर और नगर आयुक्त ने प्रत्येक वार्ड में 50 लाख के विकास कार्यों को कराना तय किया। जिसकी महापौर ने सदन की बैठक में घोषणा भी की।



